लखनऊ, केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त नसीम ज़ैदी ने पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर – में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होने उम्मीदवारों के लिये , दिशा निर्देय़ भी जारी किये हैं।
चुनाव आयोग में हलफनामा देना होगा कि उन पर बिजली,पानी और मकान के किराए समेत कोई बकाया नहीं है।
प्रत्याक्षियों को भारतीय नागरिकता का शपथ पत्र देना होगा। उम्मीदवारों को नो डिमांड हलफनामा भी देना होगा। उम्मीदवारों के खर्च की सीमा बढी़
चुनाव खर्च की कड़ाई से निगरानी की जाएगी। यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में 28 लाख रुपये ही खर्च कर पाएंगे उम्मीदवार। गोवा, मणिपुर में 20 लाख रुपये खर्च पाएंगे उम्मीदवार।
नामांकन के वक्त उम्मीदवार को फोटो देना जरुरी होगी।
मतदान केंद्र के बाहर रखे उम्मीदवारों के बस्ता का पूरा खर्च उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा।
उम्मीदवार 20 हजार रुपये से अधिक का खर्च सिर्फ चैक या ड्राफ्ट के माध्यम से ही कर पाएंगे।
उम्मीदवार 20 हजार रुपये से अधिक का खर्च सिर्फ चैक या ड्राफ्ट के माध्यम से ही कर पाएंगे।
उम्मीदवार अगर अतिरिक्त एफीडेबिट नहीं फाइल करते हैं तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है। बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी।