लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल लगातार दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया । सदन की आज सुबह बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने बिजली दरों में बढोतरी का मुद्दा उठाया । वह बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग कर रहे थे । उनका कहना था कि इससे समाज के हर वर्ग पर बोझ पड़ा है ।
चौधरी की बात का विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया । इस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सदस्यों से आग्रह किया कि वह आज की कार्यसूची में शामिल मुद्दों को लेने दें और अपनी बात शून्यकाल में रखें । विपक्षी सदस्यों ने हालांकि दीक्षित की अपील नहीं मानी और वे आसन के सामने आकर नारेबाजी करते रहे ।
हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित की फिर स्थगन को पुन: 15 मिनट के लिए बढ़ा दिया और फिर शून्यकाल तक कार्यवाही स्थगित कर दी । सदन में मौजूद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दरों में बढ़ोतरी को जायज ठहराते हुए कहा कि सपा सदस्य ‘विकास और जन विरोधी’ है ।