हैदराबाद, नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय शहरी आवास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री का ध्यान गरीबों की मदद करने पर है। उन्होंने भविष्य में कम ब्याज दर की व्यवस्था का भी संकेत दिया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का भी कामकाज देख रहे नायडू ने कहा, प्रधानमंत्री गरीबों की मदद को लेकर बहुत चिंतित हैं और इसलिए ब्याज दरें भी कम होंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और कृषि प्राथमिकता में रहेंगे। नोटबंदी के संदर्भ में उन्होंने कहा, यह गरीब-हितैषी और किसान-हितैषी कदम है जिसका उद्देश्य देश के गरीब से गरीब तबके का उत्थान करना है और भ्रष्टाचार समाप्त करने के साथ लोगों का जीवन सहज हो जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें ब्याज दर कम होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से ब्याज दरें कम होंगी। जब कर का दायरा बढ़ेगा तो राजस्व बढ़ेगा और राजस्व बढ़ने के साथ कर की दर नीचे आएगी। फसल बीमा की दर भी कम आ सकती है। यह मेरी उम्मीद है। वेंकैया ने दोहराया कि नोटबंदी के फैसले से थोड़े समय के लिए दिक्कतें आएंगी लेकिन लंबे समय के लिहाज से देश के लिए उपयोगी फैसला है।