मुंबई, ‘परेशान’ और ‘बलम पिचकारी’ जैसे सुपरहिट गाने के लिए जानी जाने वाली गायिका शलमाली खोलगड़े उस वक्त हैरान हो गईं, जब उन्हें टेलीविजन कार्यक्रम ‘एंजल्स ऑफ रॉक’ के लिए पिंक ऑटो-रिक्शा चलाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यह बेहद मजेदार रहा। ‘एंजल्स ऑफ रॉक’ एमटीवी पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम है, जिसमें भारतीय महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को दिखाया जाता है। पिछले सप्ताह गायिका खोलगड़े, अनुषा मानी, जैस्मिन संदल्स और अक्सा सिंह ने बुलेट राइड का लुत्फ उठाया।
रोहतक में महिलाओं की सुरक्षा की बढ़ती समस्या को रोकने के लिए शहर के पुलिस अधिकारी शशांक आनंद ने ‘पिंक ऑटो’ की पहल शुरू की है। वहीं शहर में पिंक ऑटो चालकों से मिलने पहुंची गायिका से पिंक ऑटो-रिक्शा रेस के लिए कहा गया। खोलगड़े ने एक बयान में कहा, ‘टीवी कार्यक्रम ‘एंजल्स ऑफ रॉक’ का हिस्सा होने के तौर पर पिंक ऑटो रिक्शा रेस मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा। क्योंकि इस तरह की चीजें मैंने कभी नहीं की।’ साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए रोहतक के लिए ‘पिंक ऑटो’ जैसी पहल एक सराहनीय कदम है।