शहीद हुए जवानों के परिवार को मिलेगा घर,जानिए पूरा विवरण….
March 12, 2019
नई दिल्ली,रीयल्टी कंपनियों के संगठन क्रेडाई ने कहा कि उसने पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार को घर देने का फैसला किया है.इसके लिए 30 फ्लैट तय कर लिए गए हैं। शेष फ्लैट भी जल्द तय किए जाएंगे.
क्रेडाई की सदस्य एटीएस ग्रुप ने 10 फ्लैटों की पेशकश की है, जबकि गौड़ ग्रुप, सुपरटेक और बेलानी ने दो-दो फ्लैट देने की घोषणा की है. इसके अलावा प्रेस्टीज ग्रुप सहित कुल 14 डेवलपर्स ने एक-एक फ्लैट देने का फैसला किया है.
क्रेडाई के अध्यक्ष जैक्सी शाह ने बयान में कहा कि हम सीआरपीएफ के शहीद जवानों और उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 30 फ्लैट तय कर लिए गए हैं. जल्द हम शेष फ्लैट भी तय करेंगे.
ये फ्लैट शहीद जवानों के गृह राज्यों या शहरों मसलन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल, कर्नाटक, असम और पंजाब में हैं.