मुंबई, कच्चे तेल में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजारों की तेज शुरुआत से शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 69.24 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम रहने तथा विदेशी निवेशकों के जारी निवेश से भी रुपये को बल मिला। बृहस्पतिवार को रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 69.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 597.54 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत नरम होकर 70.48 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।