बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे कप्तानगंज थाना क्षेत्र मे शौच करने गयी सास और बहू की धारदार हथियार से गला रेत दिया गया जिससे सास की मौके पर मौत हो गयी है और बहू गम्भीर रूप से घायल हो गयी है।
पुलिस सूत्रो ने बुध्वार को बताया कि करचोलिया सिवान ग्राम मे सुभावती देवी (58) सास तथा बहू पूजा (30) शौच के लिए गांव के पूरब सिवान मे गयी थी उसी समय अज्ञात लोगो ने सास-बहू पर धारदार हथियार से हमला करके दोनो की गला रेत दिया गया जिससे सुभावती देवी (58) सास की मौत हो गयी और बहू पूजा (30) गम्भीर रूप से घायल हो गयी है। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है जहां हालत नाजुक बताया जा रहा है।
पूजा विश्वकर्मा के बयान के आधार पर पुलिस गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया है कि पूजा का पति कमलेश उर्फ राजू चार वर्षों से सऊदी अरब में रहता था। तीन माह पहले गांव आया है। घर में पिता-पुत्र के अलावा सास बहू ही थी परिवार के लोग गांव में किसी से विवाद से होने इनकार किया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और जांच के लिए टीम गठित किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।