मुंबई, बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन का कहना है कि उन्होंने करण मल्होत्रा की कोई फिल्म साइन नही की है। ऋतिक की फिल्म काबिल हाल ही में प्रदर्शित हुए है। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर हिट हो गई है। काबिल के रिलीज होते ही ऋतिक का नाम कई फिल्मों से जुड़ने लगा है। कभी यशराज फिल्म की बात होती है, तो कभी सिद्धार्थ आनंद की।
चर्चा है कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू ऋतिक के साथ करने वाली हैं। यह फिल्म करण मल्होत्रा की होगी, जिसमें ऋतिक डबल रोल करते नजर आएंगे।चर्चा हो रही है कि ऋतिक ने ये फिल्म छोड़ दी है। ऋतिक ने इन अफवाहों का खंडन किया है। ऋतिक ने कहा कि फिलहाल उन्होंने एक भी फिल्म साइन नहीं की है। ऋतिक ने कहा है कि फिलहाल करण से उनकी सिर्फ बातचीत हुई है। प्रोजेक्ट फाइनल होने में समय है।