स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा आधी कीमत में फ्लैट खरीदने का मौका,ऐसे करें अप्लाई
February 22, 2019
नई दिल्ली, अगर आप सस्ती कीमतों पर फ्लैट और कोई कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. 27 फरवरी को आपके पास सस्ती कीमतों पर अपार्टमेंट और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है. 27 फरवरी को देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)सस्ता प्रॉपर्टी खरीदने का एक खास मौका दे रहा है। आपके पास देशभर में कुल 1000 प्रॉपर्टी का विकल्प है, जो आप बैंक की नीलामी में खरीद सकते हैं.
खास बात यह है कि नीलामी के दौरान फ्लैट लेने वालों को SBI लोन भी देगा. SBI ने मेगा ई-ऑक्शन की पूरी जानकारी ट्वीट करके दी है.SBI के मेगा ई-ऑक्शन में अप्लाई करने के लिए 27 फरवरी को SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.auctiontiger.net पर लॉग-इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए आपको खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद नीलामी प्रक्रिया में आप हिस्सा ले सकते हैं. ई-ऑक्शन की पूरी डिटेल के लिए एसबीआई की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है.
एसबीआई अपने ई-ऑक्शन में उन रेजिडेंशइियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा, जो डिफॉल्टर्स की हैं. इन डिफॉल्टर्स ने बैंक का लोन नहीं चुकाया है. इसलिए बैंक इनकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके अपनी रकम वसूलना चाहता है. बकाया रकम वसूलने के लिए SBI सस्ते में इन प्रॉपर्टीज का ऑक्शन करेगा. प्रॉपर्टी की नीलामी से मिली रकम से एसबीआई अपने लोन अमाउंट को पूरा करेगा.