स्मार्ट पुलिसिंग का नया फंडा- सेल्फी विद ट्रैफिक

बेतरतीब यातायात और ट्राफिक जाम से शहर की जनता को राहत दिलाने के लिये एक नई मुहिम सेल्फी विद ट्रैफिक है। इस अभियान के तहत पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज अपने अपने चौराहों की सेल्फी लेकर रोज हेल्प लाइन के फेसबुक एकाउंट पर अपडेट करेंगे। पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज 15 दिनों तक सबसे बिजी टाइम सुबह 10 बजे से 11 बजे तक दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक और शाम 6 बजे से आठ तक अपने अपने बिजी चैराहों की सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट करेंगे जिसकी मानीटरिंग आईजी करेंगे।
यह अभियान औद्योगिक शहर कानपुर के बेतरतीब यातायात और ट्राफिक जाम से शहर की जनता को राहत दिलाने के लिये शुरू किया गया है। कानपुर जोन के आईजी आशुतोष पांडे ने बताया कि चौराहों और यातायात जाम से जनता को निजात दिलाने के लिये चौराहों पर स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत है। इसके लिये उन्होंने हेल्पलाइन पर जनता से सुझाव मांगे थे। लोगों ने शहर के 14 सबसे व्यस्त और जाम लगने वाले चैराहों के बारे में उन्हें सूचित किया। इसके बाद उन्होंने सेल्फी विद ट्रैफिक अभियान की आज से शुरूआत की है।