Breaking News

अमित शाह के इशारे पर पुलिस कर रही प्रताड़ित – हार्दिक पटेल

hardik patelजयपुर,  गुजरात से तड़ीपार किए गए हार्दिक पटेल राजस्थान के उदयपुर में अपने घर में नजरबंद करने जैसे हालात से इतना नाराज है कि डाक से एफआईआर भेजकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। दरअसल, हार्दिक पटेल ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने में एक एफआईआर दी है। इस एफआईआर में हार्दिक ने उदयपुर रेंज के आईजी आनंद श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आरपी गोयल, एएसपी सिटी सुधीर जोशी, डिप्टी भगवत सिंह हिंगड़, माधुरी वर्मा और प्रतापनगर और भूपालपुरा थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का आरोप है कि इन सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें एक घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। वहीं उदयपुर पुलिस ने हार्दिक पटेल पर की गई सख्ती को गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसे जायज ठहराया है।

हालांकि मामला उच्च अधिकारियों के खिलाफ होने की वजह से प्रतापनगर पुलिस हार्दिक पटेल द्वारा दी गई एफआईआर को दबाने की कोशिश में जुटी हुई है। प्रतापनगर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह कहना है कि रजिस्टर्ड डाक से हमें शिकायत मिली है। इस मामले पर उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में नए नियम के तहत पुलिस को डाक से मिले एफआईआर दर्ज करनी होती है। हार्दिक पटेल का आरोप है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर राजस्थान सरकार और उदयपुर पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है। मंदिर जाने और टोल बुथ पर विवाद के मामले में दो बार झूठे मुकदमे दर्ज करवा चुकी है। घर के बाहर तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए है और पुलिस बैठा दी है। उधर राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हार्दिक पटेल कुछ भी कहें सरकार गुजरात हाईकोर्ट के आदेशों की पालना कर रही है। इससे पहले हार्दिक पटेल ने कटारिया और अमित शाह पर अपना एनकाउंटर करवाने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *