Breaking News

कोयला खदान में हुआ बड़ा हादसा, हुई कई लोगो की मौत…

नई दिल्ली,उत्तर पश्चिम चीन में कोयले की एक खदान धंसने से 21 मजदूरों की मौत हो गई. सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि हादसा  शांसी प्रांत के लिजियागौ कोयला खदान में हुआ.दुर्घटना के वक्त कुल 87 लोग खदान में काम कर रहे थे.

सपा-बसपा गठबंधन को लेकर मायावती ने किया सीटों का बंटवारा…..

सपा-बसपा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी छाए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव…

शुरुआती रिपोर्ट में 19 लोगों के मारे जाने और 66 कर्मचारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की खबर थी. बचावकर्मियों ने अंदर फंसे दो खनिकों के भी शव बरामद कर लिए हैं. यह खदान ‘बैजी माइनिंग’ के स्वामित्व वाली है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

नए साल की नई राजनीतिक क्रांति है सपा- बसपा गठबंधन-मायावती

सरकार ने जीएसटी को लेकर किया बड़ा परिवर्तन…

कोयला खदान में होने वाले हादसों में मृतकों की संख्या में हालांकि कमी आई है लेकिन चीन में खदान हादसे आम हैं. चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है.बता दें भारत में भी मेघालय के पूर्वी जैंतिया पर्वतीय जिले में 370 फुट गहरी अवैध कोयला खदान में पास की नदी से पानी चले जाने के बाद से 13 दिसंबर से 15 खदानकर्मी फंसे हुए हैं. उन्हें अभी तक ट्रैक नहीं किया जा सका है.