Breaking News

कोलंबिया में छाया भूस्खलन का कहर ,11 मरे,20 लापता

बोगोटा, पश्चिमी कोलंबिया के मनीजेल्स में भूस्खलन की कई घटनाओं में तीन बच्चों समेत कम से कम 11 लोग मारे गये हैं वहीं 20 से ज्यादा लापता हैं। सरकार ने एक वक्तव्य में बताया कि भूस्खलन की कई घटनाओं के बाद बुधवार को केलडस प्रांत की राजधानी मनीजेल्स में सड़कें कीचर और मलबे से भर गयी।

यहां गत एक माह से लगातार बारिश हो रही है। वक्तव्य के अनुसार राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंतोस जल्द ही शहर का दौरा करेंगे। इस घटना में कम से कम 57 घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं रेडक्रास ने बताया कि घटना के बाद कम से कम 20 लोग लापता हैं और पांच घायल हुये हैं।

मनीजेल्स के चीफ ऑफ सिविल डिपेंस जेम गालैगो ने बताया कि इस घटना में तीन बच्चों और एक पुलिस अधिकारी समेत 11 लोग मारे गये हैं। घटना के वक्त सभी सो रहे थे। वहीं मनीजेल्स के मेयर जोस ओकटावियो कारडोना ने एक स्थानीय एफएम को बताया कि यहां भूस्खलन की 40 से 50 घटनायें हुयी है। एक माह से लगातार बारिश होने के बाद यहां मंगलवार देर रात भूस्खलन की कई घटनायें हुयी।