Breaking News

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल

बनिहाल (जम्मू कश्मीर), जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यातायात बहाल हो गया। खराब मौसम के कारण राजमार्ग दिनभर के लिये बंद रहा था। बहरहाल, राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फबारी के चलते मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क संपर्क है। खराब मौसम के कारण सोमवार को एहतियातन राजमार्ग पर यातायात निलंबित कर दिया गया था। इसे मंगलवार को खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि हिंगली-रामसू और रामबन-बनिहाल मार्ग के पास शेरबीबी सहित कुछ स्थानों पर रात के दौरान हल्के भूस्खलन हुए। संबंधित एजेंसियों ने मार्ग को साफ कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फ हटाने का अभियान चलाया गया। जवाहर सुरंग के पास छह इंच मोटी बर्फ की परत बिछ गयी थी। उन्होंने बताया कि मुगल रोड के पास पीर की गली इलाके में जमीन पर दो फुट बर्फ जमी हुई थी जबकि श्रीनगर-लेह राजमार्ग के पास जोजिला दर्रे में भारी बर्फबारी की रिपोर्ट मिली।