द्रमुक से निष्कासित हुए नेता ने नयी पार्टी बनाने पर दिया ये बयान..

तिरुवरूर, द्रविड़ मुनेत्र कषगमसे निष्कासित नेता एम के अलागिरी ने रविवार को एक बार फिर कहा कि नयी राजनीतिक पार्टी बनाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है।

अलागिरी ने यहां संवाददाताआें को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके समर्थक चाहेंगे तो वह तिरुवरूर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
द्रमुक के पितामह एवं उनके पिता एम करुणानिधि के निधन के बाद से तिरुवरूर विधानसभा क्षेत्र खाली हो गया है।  अलागिरी से यह पूछे जाने पर कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में द्रविड़ पार्टियों को डुबोना चाहती हैए पर उन्होंने कहा कि वह अपने पिता करुणानिधि के सिद्धांतों को अनुसरण करेंगे।

अलागिरी को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों के कारण पार्टी हाई कमान ने 2014 में पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद से वह कमजोर पड़ गये लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्हें द्रमुक के वफादार कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है।  करुणानिधि के सात अगस्त को निधन के बाद उन्होंने द्रमुक को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया गया तो इसके गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं।