Breaking News

पीएम मोदी ने रॉय यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान में छात्रों को किया संबोधित

थिम्पू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भूटान के साथ प्राचीन रिश्तों को याद करते हुए कहा कि मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी है।

श्री मोदी ने ‘रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान’ के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आपके 130 करोड़ भारतीय दोस्त सिर्फ आपके आगे बढ़ने पर गौरवान्वित ही नहीं होंगे बल्कि आपकी प्रशंसा भी करेंगे। वे आपको भागीदार बनाएंगे, आपके साथ अपने ज्ञान को साझा करेंगे और आपसे सीखेंगे।”

उन्होंने कहा, “भूटान का संदेश खुशहाल मानवता है। खुशी सद्भाव से मिलती है और दुनिया इसके साथ बहुत अधिक खुश रह सकती है। यह नासमझ नफरत पर हावी होगी। यदि लोग खुश हैं, तो सद्भाव होगा।” उन्होंने कहा कि भूटान ने सद्भाव, एकता और करुणा को समझा है। उन्होंने कहा, “ मैं कल उन प्यारे बच्चों के बीच से निकला जो मेरे स्वागत के लिए सड़कों पर खड़े थे। मैं हमेशा उनकी मुस्कुराहट को याद रखूंगा।”