Breaking News

पीडब्ल्यूएल की 50 यादगार कुश्तियों पर किताब रिलीज

लुधियाना, वरिष्ठ खेल पत्रकार और टीवी कमेंटेटर मनोज जोशी की पुस्तक ृक्लाइमेक्सृ का यहां प्रो रेसलिंग लीग के पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने लोकार्पण किया। बृजभूषण ने किताब का लोकार्पण पर कहा कि जिन पहलवानों ने लीग में यादगार कुश्तियां लड़ी हैंए उनका कोई रिकॉर्ड संग्रहित रूप में अब तक उपलब्ध नहीं था।

उन्हें खुशी है कि जो युवा पीढ़ी इस क्षेत्र में आगे आ रही हैए उसे इन कुश्तियों से प्रेरणा मिलेगी। लेनिन मीडिया प्राण् लिण् द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में पीडब्ल्यूएल की 50 सर्वश्रेष्ठ कुश्तियों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर लेखक मनोज जोशी ने कहा कि पुस्तक में पहलवानों के हारते.हारते जीतने से लेकर तमाम उलटफेरों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर मंच पर प्रो स्पोर्टीफाई के फाउंडर एवं प्रमोटर कार्तिकेय शर्माए फिल्म निर्माता गोल्डी बहलए हरियाणा हैमर्स के को.ओनर भूपेंद्र मंच पर मौजूद थे।

मनोज पिछले 30 वर्षों से खेल पत्रकारिता और कमेंट्री के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके नाम कुश्ती कमेंट्री पर अब तक 400 घंटे से ज़्यादा के लाइव कवरेज का कीर्तिमान है। खेलों पर पांच किताबें लिख चुके मनोज की एक पुस्तक भारतीय मल्ल विद्या को महाराष्ट्र सरकार ने पुरस्कृत किया हैए जबकि इन्हें हरियाणा सरकार के खेल विभाग ने पुरस्कृत किया है। दंगल फिल्म में कुश्ती एक्सपर्ट की भूमिका निभा चुके मनोज इस समय इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स के डिजिटल चैनल के सम्पादक हैं।