Breaking News

महान शेन वॉर्न ने कुलदीप यादव की तारीफ मे कहे ये शब्द, बताया भविष्य का…?

नई दिल्ली, टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कुलदीप यादव की इतनी तारीफ शायद पहले कभी नहीं हुई है. इस प्रशंसा का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है कि यह दुनिया के महान स्पिन गेंदबाजों में शुमार शेन वॉर्न ने की है.

लालू यादव का बड़ा खुलासा-कैसे सरकार बचा रही सृजन घोटालेबाजों को 

अन्ना हजारे राजघाट पर सत्याग्रह पर बैठे, जानिये कारण ?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे के दौरान,’चाइनामैन’ बॉलर की प्रशंसा करते हुए वॉर्न ने दो ट्वीट कर न सिर्फ कुलदीप की तारीफ की, बल्कि भविष्य के लिए उन्हें टिप्स भी दिए.

भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर, अखिलेश यादव का तीखा हमला

दंगल के उद्घाटन पर, अखिलेश यादव ने आरक्षण के दंगल का पेश किया फार्मूला

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- मैं पिछली बार जब भारत गया था, तब युवा कुलदीप से मिलकर बहुत अच्छा लगा था. मुझे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चौंकाते हुए देखकर अच्छा लगा था.’

Was a pleasure to meet young Kuldeep when I was last in India. I really enjoy watching him bowl & cause confusion, even against Oz

इसके बाद 48 साल के वॉर्न ने ट्वीट किया, ‘अगर कुलदीप यादव खेल के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी करते हुए संयम रखें, तो वह जल्द ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर के रूप में यासिर शाह को चुनौती दे सकते हैं.’

22 साल के कुलदीप यादव दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न के चहेते हैं.  शेन वॉर्न के अनुसार, मैं पिछली बार जब भारत में था तो कुलदीप से मुलाकात का मौका मिला. टीम इंडिया के तत्कालीन कोच अनिल कुंबले ने कुलदीप की मुलाकात वॉर्न से कराई थी. वार्न ने कहा कि मुझे उसे गेंदबाजी करते देखकर खुशी होती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.

लखनऊ में फिल्मों के लिए है अच्छा माहौल: फिल्म निर्देशक राजकुमार गुप्ता

राजा भैया के पिता गिरफ्तार- निकलेगा ताजिये का जुलूस, पर नही होगा भंडारा

इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने अपना पहला शिकार डेविड वॉर्नर को बनाया था. अपना पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद कुलदीप ने बताया था कि जो गेंद उन्होंने वॉर्नर को आउट करने के लिए डाली थी वो गेंद फ्लिपर थी. उन्होंने बताया था कि वह गेंद उन्होंने शेन वॉर्न से सीखी थी.

   समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन- चौंका सकतें है अखिलेश यादव के फैसलें

कविता एक नेता दो, वह भी धुर विरोधी, तो अफवाहों को क्यों न मिले बल ?