Breaking News

यूपी में केसीसी 51,500 करोड़ के लक्ष्य को करें पूरा-सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नाबार्ड के अधिकािरयों से कहा कि वे प्रदेश में अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को बढ़ाकर 51,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें ।

शाही ने मंगलवार को यहां राज्य स्तरीय नाबार्ड के अधिकारियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और एग्री जंक्शन योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केसीसी को बढ़ाकर 51,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पूरा करने के साथ वर्तमान में बने हुए लगभग 45 लाख केसीसी के साथ ही अभियान चलाकर 30 लाख नये केसीसी 30 जून तक बैंकों द्वारा बनाये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा 100 दिन के अन्दर पूर्ण करने वाली इस कार्य के दृष्टिगत एक करोड़ केसीसी का लक्ष्य प्रदेश स्तर पर बैंकर्स कमेटी द्वारा अभियान चलाकर एक जुलाई से 15 जुलाई तक ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर केसीसी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई के पहले जिलास्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक कराकर, उसे अभियान के रूप में रखे जाने के निर्देश दिए।

शाही ने अधिकारियों के निर्देश दिये कि किसान क्रेडिट कार्डों की संख्या को बढ़ाने के लिए ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाये जायें। प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए ब्लाक स्थित बैंक भी अपना बैनर व पोस्टर लगाते हुए योजना का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी कम्पनियों को आवंटित जिलो में किसानों को कवर करने के लिए योजनाएं बनाने के निर्देश दिये।