Breaking News

राष्ट्रपति कार्यालय में नये नागरिकों का ट्रंप ने किया स्वागत

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने अमेरिकी नागरिकता पाने वाले पांच नये सदस्यों का स्वागत पूरे धूमधाम के साथ किया। इनके स्वागत कार्यक्रम का आयोजन व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन  हुआ, जिसकी शुरुआत वायलिन की धुन के साथ हुई और समापन राष्ट्र गान से हुआ। अमेरिकी नागरिकता पाने वाले यह पांच सदस्य मूल रूप से इराक, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जमैका और बोलीविया से हैं। ट्रंप ने ‘‘महान अमेरिकी परिवार में पांच नये सदस्यों’’ का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘इसके लिये आप सभी ने बहुत कठिन परिश्रम किया है।

आपने नियमों का पालन किया, हमारे कानून को माना।’’ राष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी वैध तरीके से देश में आये। ट्रंप ने सभी नये अमेरिकी नागरिकों से लोगों का परिचय कराते हुए कहा कि इनमें से कुछ अपने अमेरिकी जीवनसाथी के साथ आये और कुछ के बच्चों का यहीं जन्म हुआ।