Breaking News

हजारे ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- आंदोलन के लिए मुहैया कराएं जगह

अहमदाबाद, जाने-माने समाजिक कार्यकतर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर जन लोकपाल और किसान मुद्दों पर 23 मार्च से होने वाले उनके आंदोलन के लिए जगह मुहैया कराने को कहा है.

हजारे ने बताया कि, वह पिछले सालनवंबर से आयोजन स्थल की मांग को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली की पुलिस एवं नगर निगम अधिकारियों को कई पत्र लिख चुके हैं. हालांकि उन्हें कोईजवाब नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अब तक43 पत्र लिख कर लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक लागू करने और कृषि संकट हल करने की मांग की है लेकिन उनके तरफ से इस पर किसी तरह का जवाब नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने सूचना के अधिकार कानून को कमजोर कर दिया है.