Breaking News

144 बच्चों की हत्या के मामले में, तालिबानी प्रवक्ता के खिलाफ याचिका दायर

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में आर्मी पब्लिक स्कूल शोहदा फोरम ने प्रतिबंधित पाकिस्तान तालेबान संगठन के पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान के खिलाफ पेशावर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। स्कूल पर भयावह हमले में मारे जाने वालों के परिजनों पर आधारित शोहदा फोरम के प्रमुख फज्ल खान की ओर से दायर की जाने वाले रिट में एहसानुल्लाह एहसान को एपीएस के बच्चों का हत्यारा घोषित करते हुए उसे दंडित किए जाने की मांग की गई है।

मीडिया, अदालतों और न्यायाधिकरणों को, जस्टिस कर्णन के लिये, सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश

याचिका (रिट पटीशन) में केन्द्र सरकार और खैबर पखतून ख्वा सरकार, रक्षा मंत्रालय, मानवाधिकार मंत्रालय, कानून मंत्रालय, संसदीय मामलों के मंत्रालय, आईएसआई के डीजी और पाक सेना के जनरह हेड क्वार्टर को पक्ष बनाया गया है। रिट में कहा गया है कि हमले के अगले ही दिन एहसानुल्लाह एहसान ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए हुए कहा था कि भविष्य में तालिबान की ओर से इसी प्रकार के और भी हमले किए जाएंगे।

जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले, दलित जज को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा जेल 

 याचिका के अनुसार हमले के मुख्य योजनाकार के हथियार डाल देने या गिरफ्तारी के बाद कुछ उम्मीद पैदा हुई है कि हमले में लिप्त अन्य आरोपियों को भी इंसाफ के कटहरे में लाया जाएगा लेकिन एहसानुल्लाह एहसान के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव नहीं किया जा रहा है और उसे इस तरह पेश किया जा रहा है जैसे वह निर्दोष और अनजान व्यक्ति है।

सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर लगाया प्रतिबंध,कहा- नहीं चलाएेंगे दलित जज के बयानों को….

 फोरम के प्रमुख ने अदालत से अपील की है कि वह तत्काल न्याय के लिए एहसानुल्लाह एहसान का मुकद्दमा सैनिक अदालत में चलाए जाने का आदेश दे। ज्ञात रहे कि 16 दिसम्बर 2014 को पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर भयानक हमले में 144 बच्चे और स्टाफ के लोग मारे गए थे।

जवान ने मांगी दाल-रोटी, मोदी सरकार ने छीन ली रोजी-रोटी