लखनऊ ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें कि कई लोगों कि मौत हो गई है. लखनऊ में बारिश के एक के बाद एक तीन इमारतें गिरने का मामला सामने आया है।
गणेश नगर, अमीनाबाद और हुसैनगंज में भी बारी-बारी से पुरानी इमारतें बारिश के चलते गिर गईं। गणेश नगर में गिरी इमारत के मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमीनाबाद में हुए हादसे में एक युवक की मौके पर तो दूसरे की ट्रॉमा सेंटर ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं हुसैनगंज में भी इमारत गिरने से मलबे में दबकर दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इमारतें जर्जर हालत में थी और बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते और कमजोर हो गई थीं।
ोलखनऊ के गणेश नगर में बनी इस तीन मंजिला इमारत में मां सरिता मिश्रा और 10 साल की बेटी आशी ही घर में मौजूद थे और मलबे में दबकर आशी की मौत हो गई। मां को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत पहले ही जर्जर हालत में थी, इसके बावजूद इसे खाली नहीं करवाया गया।