यूपी में बंगलों पर चल रही सियासत में मायावती का दांव योगी सरकार पर भारी पड़ गया है। मायावती ने अपने पुराने निवास स्थान 13 ए मॉल एवेन्यू को खाली करते वक्त इसे मान्यवर कांशीराम यादगार विश्राम स्थल बताया था और अपने रहते वहां पर इसका बोर्ड भी टंगवा दिया था। साथ ही मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार से इस स्थल की सुरक्षा की मांग भी की थी।
सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार लाख उपाय करने के बावजूद मायावती के इस दांव की कोई काट नही ढूंढ पाई। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुये बीजेपी कांशीराम के नाम पर कोई विवाद खड़ा करके दलित वोटरों की नाराजगी मोल लेना नहीं चाहती है। मजबूरन अब योगी सरकार ने इस स्थल की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात कर दिए हैं। यही नहीं राज्य संपत्ति विभाग ने भी सफाई के लिए यहां कर्मचारी तैनात किए हैं। बीएसपी अध्यक्ष के पूर्व निवास स्थान वाले 13 ए मॉल एवेन्यू बंगले पर जल्द ही पुलिस तैनात की जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने निकाला गजब तरीका, दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे
राज्य संपत्ति विभाग ने इसके लिए लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार को एक पत्र भी लिखा है। राज्य संपत्ति विभाग का कहना है कि पूर्व सीएम मायावती के बंगले के निरीक्षण में सामने आया है कि यहां मान्यवर कांशीराम की मूर्ति के साथ कई दलित महापुरुषों की मूर्तियां भी हैं। यह क्षतिग्रस्त न होने पाए इसके लिए अभी चार गार्ड लगाए गए हैं। संपत्ति विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘एक वक्त पर एक गार्ड इसकी सुरक्षा करेगा। इसके अलावा इस पूरे बंगले की साफ-सफाई के लिए भी दो सफाईकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इसकी पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी जाएगी।’