अखिलेश यादव से जहां बुद्धिजीवियों, शिक्षकों तथा अधिवक्ताओं ने भेंट की, वही सैकड़ों की संख्या में आम नागरिका ने भी भेंटकर अपने ऊपर भाजपा राज में हो रहे अत्याचारों की शिकायत की. मल्लापुर गोंडा की श्रीमती कमलेश अपने तीन बच्चों के साथ मिली जो गरीबी के कारण भूख से पीड़ित, बीमार और कुपोषण के शिकार थे. गरीबों को मिलने वाले राशन और छत से वंचित मां-बच्चे अपनी स्थिति बताते हुए अखिलेश यादव के सामने फूट-फूटकर रो पड़े. अखिलेश यादव ने उनको सांत्वना दी और आश्वस्त किया कि सरकारी मदद मिले न मिले समाजवादी पार्टी उनकी मदद करेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि 16 महीनों में भाजपा सरकार ने प्रदेश को तबाह कर दिया है. समाजवादी सरकार के विकास कार्यो की अनदेखी करना और विपक्षी नेताओं को बदनाम करना भाजपा का प्रमुख एजेंडा है. भाजपा द्वारा लोकतंत्र की आवाज को दबाने की पुरजोर कोशिश है. प्रेस की आजादी को भी खतरा है. उन्होने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति को रोकना और स्वतंत्रता के मूल्याें को बचाना बहुत ही आवश्यक है.