अखिलेश यादव ने कहा कि इस गठजोड़ के लिए पहल उन्होनें की और वो गठबंधन के वास्ते दो कदम पीछे हटने को भी तैयार हैं. बहुजन समाजपार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला दोहराते हुए अखिलेश ने बीजेपी से सबक लेने की बात कही. इसके अलावा उन्होनें अमित शाह के विपक्षी दलों की तुलना कुत्ता बिल्ली सांप और नेवले से करने पर भी बीजेपी को जवाब दिया. अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू मे कहा कि 2019 में भी सपा-बसपा साथ मिलकर लड़ेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 में बसपा-सपा साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मायावती ने गठजोड़ के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा है. मैंने गठजोड़ की पहल की. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों के गठजोड़ को नेताजी का आशीर्वाद है. इसके आने वाले दिनों में होने वाले एमएलसी चुनावों पर भी अखिलेश यादव ने बात की. उन्होंने कहा कि वे एमएलसी चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं समय के साथ बदलाव को तैयार हूं. अपनी तरफ से मुझे पता है कि मुझे इस गठबंधन को चलाना होगा. यह गठबंधन अमह है. अगर मैं दो कदम पीछे लेता हूं, तो मैं कुछ भी करने को तैयार हूं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि दोनों में से कोई एक पार्टी बड़ी थी या छोटी.