अखिलेश यादव ने पूरा किया अपना एक और वादा, कहा- जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती
May 27, 2018
लखनऊ, यूपी की योगी सरकार से पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया. साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकारों को चेताया कि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लैपटाप एक बार फिर चर्चा में है. अखिलेश यादव ने टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करने और लैपटॉप देंने के अपने वादे को आज पूरा कर दिया है. अपने वादे के अनुसार ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसकी शुरूआत लखनऊ से कर दी है. युवाओं के बीच जहां खूब इसका आकर्षण दिखा, वहीं अभिभावक भी बच्चों को लैपटॉप मिलने पर काफी खुश नजर आए.
इस अवसर पर, अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव के समय बच्चों को मुफ्त इंटरनेट डाटा दिलवाने का वादा याद दिलाया . उनहोने कहा कि हम तो यूपी के टॉपर्स को लैपटॉप बाँटने का अपना वादा पूरा कर रहे हैं, लेकिन रोज़ नये-नये झूठे वादे करने वाली ये सरकार किसानों, नौजवानों और आम जनता से वादे करके भूल गयी है. इस बार जनता इनको हमेशा के लिए भुलाने को तैयार बैठी है क्योंकि जनता धोखा देने वालों को कभी नहीं भूलती.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी के टापरों को लैपटाप देने का वादा किया था. सबसे खास बात यह है कि लैपटाप को अखिलेश यादव प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि जिला स्तर पर बाटेंगे। अखिलेश यादव ने हर जिले के 11- 11 टॉपरों को लैपटॉप देने का ऐलान किया. पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की लैपटॉप योजना कितनी ज्यादा चर्चित और लोकप्रिय थी यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अब जब अखिलेश यादव की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं रही तो योगी सरकार को लैपटॉप वाली योजना के बहाने घेरने के लिए अखिलेश यादव ने पुरानी गोट से नया और सटीक निशाना साधा है.
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव इस को बड़ा मंच दे सकते हैं. संभावना है कि वह भाजपा को इस मुद्दे पर घेरेंगे और अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए युवा पीढ़ी को टारगेट करेंगे. वैसे भी अखिलेश यादव युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं और सत्ता में न रहने के बावजूद लैपटॉप बांटने की योजना उन्हें निश्चित तौर पर फायदा पहुंचाएगी.