अखिलेश यादव को मिले इस बड़े सम्मान पर झूम उठे समाजवादी……
May 14, 2018
रामपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिले इस बड़े सम्मान पर समाजवादी पार्टी में खुशी कि लहर छा गई है. अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने रामपुर पहुंचे.
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संस्थापक आजम खान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को डीलिट् की मानद उपाधि से नवाजा. इस मानद उपाधि से नवाजे जाने के बाद अब अखिलेश यादव डॉ. अखिलेश यादव बन गए. उनके नाम के आगे डॉ. शब्द जुड़ गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. इस मौके पर यूनिवर्सिटी के करीब 800 छात्र-छात्राओं को अखिलेश यादव ने गोल्ड मेडल प्रदान किए.
अखिलेश यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकारें युवाओं के सपनों को तोड़ रही हैं. देश आबादी के मामले में तो आगे बढ़ रहा है, लेकिन विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है. जो देश विकास में हमसे बहुत पीछे थे, वे आगे बढ़ गए हैं. कुछ लोग पहले धर्म के नाम पर और अब विश्वविद्यालय में घुसकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय तरक्की की राह दिखाते हैं. उन्होंने युवाओं से देश और समाज के हित में काम करने और आगे बढ़ने का आह्वान किया.अखिलेश यादव ने कहा कि आप यहां से पढ़कर अपने ज़िले के विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे तो उससे आपके प्रदेश और आपके देश का नाम रोशन होगा. इसके लिए कमर तोड़ मेहनत करें. साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में आपके अच्छे सुनहरे भविष्य के लिए हम कुर्ता पजामा पहने हैं, उसके अलावा कोटी पहना हुआ है. ऊपर से यह गाउन और सर पे टोपी लगाए हूं. गर्मी लगती है, लेकिन आपकी खुशियों और आपके अच्छे भविष्य के लिए सब हाजिर है. उन्होंने कहा कि भारत में कई विश्वविद्यालय हैं, लेकिन यह सबसे बाद में बना, जिसकी नींव मेरे पिता मुलायम सिंह यादव के हाथों आज़म साहब ने रखवाई तो उसकी आन बान शान तीनों की हमारी जिम्मेदारी बनती है.