लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए ये कहा है.
माया-अखिलेश को लेकर एक बार फिर अमर सिंह के बिगड़े बोल..
गोरखपुर मे बीजेपी पिछड़ी तो डीएम ने रोकी नतीजों की घोषणा, विधान सभा मे मचा हंगामा
लोकसभा उपचुनाव मे यूपी – बिहार की सभी सीटों पर भाजपा पीछे
अखिलेश यादव ने फिर से ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला किया है. अखिलेश यादव ने कहा जिन बच्चों को हमने लैपटॉप बाँटे थे आज वो और भी होनहार हो रहे हैं. उनकी जानकारी भी बढ़ी है और आत्मविश्वास भी, यही हमारा उद्देश्य था. ये शिक्षा का विषय है, भिक्षा का नहीं. ज्ञात हाे अखिलेश ने प्रदेश में अपनी सरकार बनने के बाद लैपटॉप बाँटे थे.
नरेश अग्रवाल के लिए यह क्या बाेल गईं मुलायम सिंह की छाेटी बहू अपर्णा यादव
1 सीडीओ निलंबित-4 के विरुद्ध कार्रवाई, दर्जनों अफसर नपे, जानिए क्यों ?
स्टेट बैंक ने खाते में न्यूनतम बैलेंस से कम पैसे होने पर लगने वाले शुल्क मे किया परिवर्तन
जिन बच्चों को हमने लैपटॉप बाँटे थे आज वो और भी होनहार हो रहे हैं. उनकी जानकारी भी बढ़ी है और आत्मविश्वास भी, यही हमारा उद्देश्य था. ये शिक्षा का विषय है, भिक्षा का नहीं. सरकार अपनी सोच बड़ी और आधुनिक करते हुए लैपटॉप बाँटे और घोषणापत्र के वादे को निभाए या कह दे कि ये भी जुमला था. pic.twitter.com/eEtoCcna2e
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2018