गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के बाद अब विपक्ष की कैराना और नूरपुर उपचुनाव पर निगाह टिकी है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज की अगुवाई में विपक्ष इस बार इन दोनों सीटों पर जीत के लिए पूरा जोर लगा रहा है. इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कैराना में चुनाव प्रचार नहीं करने का फैसला कर सभी सियासी पंडितों को हैरान कर दिया है.
समाजवादी पार्टी ने साफ किया है कि अखिलेश यादव अपनी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के लिए कैराना उपचुनाव में प्रचार करने नहीं जाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने नूरपूर में अपने उम्मीदवार का भी चुनाव प्रचार न करने का फैसला लिया है. एसपी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है कि सार्वजनिक रैलियों की जगह घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया जाए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस काम में लगे हैं और अखिलेश यादव उनसे लगातार संपर्क में हैं. कार्यकर्ता कैराना में आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम के पक्ष में वोट मांग रहे हैं.