इलाहाबाद विवि छात्रसंघ चुनाव में फिर से समाजवादी छात्र सभा का कब्जा
October 6, 2018
इलाहाबाद,विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर फिर से समाजवादी छात्र सभा का कब्जा हो गया है।इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को तगड़ा झटका लगा है।
कल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चले मतदान में 48.5 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को तगड़ा झटका लगा। एबीवीपी ने महामंत्री पद पर कब्जा बरकरार रखा लेकिन,समाजवादी छात्रसभा के खाते में अध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्री और एनएसयूआई के खाते में उपाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक सचिव का पद आया।पांच प्रमुख पदों में से चार पर समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा (सछास) और कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने कब्जा कर लिया।
अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के उदय प्रकाश यादव विजयी घोषित किए गए। उदय प्रकाश ने 3698 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के अतेंद्र सिंह को बड़े मतों के भारी अंतर से पराजित किया।वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अखिलेश यादव ने 2157 मत प्राप्त कर नितेश सिंह राजपूत को 315 मतों से हराया।महामंत्री पद पर विजयी रहे एबीवीपी के शिवम सिंह ने समाजवादी छात्रसभा के राहुल यादव ‘रुद्र’ को 270 मतों से हराया।संयुक्त मंत्री के पद पर समाजवादी छात्रसभा के सत्यम सिंह सनी ने चंदन कुमार गुप्ता चंदू को 952 मतों के भारी अंतर से पराजित किया जबकि सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए एनएसयूआई के आदित्य सिंह ने 1832 मत हासिल कर शिवम मौर्या को 174 वोटों के अंतर से हराया।