बैंकों ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब महंगा हो गया लोन
October 2, 2018
मुंबई, बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) से पहले की है.
एमपीसी की मीटिंग से पहले लगातार तीसरी बार बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. माना जा रहा है कि एमपीसी कमिटी की मीटिंग में इस हफ्ते ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान होगा, लेकिन एसबीआई, आईसीआईसीआई, पीएनबी और एचडीएफसी ने उससे पहले ही लोन महंगा कर दिया है. बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने से होम, ऑटो और अन्य लोन पर ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.05 पर्सेंट की बढ़ोतरी की. उसकी नई दरें लागू हो गई हैं। वहीं, प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 0.1 पर्सेंट का इजाफा किया है. पीएनबी ने शॉर्ट टर्म लोन के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट को 0.2 पर्सेंट बढ़ाया था.
देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनी एचडीएफसी ने भी रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में तत्काल प्रभाव से 0.10 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है. अलग-अलग स्लैब के लोन के लिए नई दरें 8.80 से 9.05 पर्सेंट के बीच होंगी.
ब्याज दरों का पारंपरिक तरीका यह रहा है कि रिजर्व बैंक के पॉलिसी रेट में बदलाव करने के बाद बैंक इंटरेस्ट रेट की समीक्षा करते थे. हालांकि, इधर लगातार तीसरी बार मॉनेटरी पॉलिसी से पहले बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. रिजर्व बैंक की एमपीसी की मीटिंग शुक्रवार, 5 अक्टूबर को होने वाली है. माना जा रहा है कि इसमें ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है.