इस शहर में लगा ‘गोलगप्पों’ पर बैन, जानिए क्या है वजह….
July 29, 2018
नई दिल्ली,अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. नगर पालिका ने बारिश के मौसम में शहर में गोलगप्पे यानी पानीपुरी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
वडोदरा नगर निगम ने लगातार आ रही उल्टी-दस्त की शिकायतों को देखते हुए गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाया दिया है. अधिकारियों ने कहा कि यह बैन सिर्फ मानसून तक के लिए लगाया गया है.बाजार में जितने भी अखाद्य चीजे बिकती है उसे तुरंत जप्त कर उनका नाश करदे . बेचने वालों पर कड़ी करवाई की जाये खासकर दूध में काफी मिलावट हो रही है उनपर बहोत सख्ती की जरूरत है .
नगर पालिका का कहना है कि इसे बनाने में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगरपालिका ने मॉनसून की वजह से यह कदम उठाया है, क्योंकि इस मौसम में खाने-पीने की चीजों से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. नगर पालिका ने बताया कि वडोदरा में गोलगप्पे खाने की वजह से लोगों को टाइफॉइड, पीलिया और फूड पॉयजनिंग जैसी बीमारियां हो रही थीं.
इसी वजह से नगर पालिका ने शहर भर में कई जगहों पर छापे मारे जहां गोलगप्पे बनाए जाते थे. वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने करीब 50 जगहों पर छापा मारा और करीब 4 हजार किलो गोलगप्पे, 3 हजार 500 किलो आलू और काबुली चना और 1200 लीटर गोलगप्पे के पानी को फेंक दिया.