कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने कहा कि अगर राज्य सरकार अति पिछड़ी जातियों के लिए अलग आरक्षण के लिए रास्ता निकालने में सक्षम नहीं होती है तो वह गठबंधन से अलग हो जाएंगे. यही नहीं राजभर ने इसके लिए सरकार को अक्टूबर तक की डेडलाइन भी दी है.
राजभर ने पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि अगर बीजेपी अक्टूबर तक अति पिछड़ी जातियों के लिए अलग आरक्षण लाने का वादा पूरा नहीं करती है तो गठबंधन में बने रहने की शायद ही कोई वजह बचे. राजभर ने राज्य सरकार को ओबीसी कोटे को ओबीसी और एमबीसी में अलग-अलग करने और एमबीसी के लिए अलग से आरक्षण लाने का सलहा दी है. यहां तक कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यानाथ को इससे जुड़ी एक ड्राफ्ट रिपोर्ट भी सौंपी है.सीएम ने यूपी विधानसभा में अति पिछड़ों और अति दलितों को अलग से आरक्षण के बारे में विचार करने को कहा था.
राजभर ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके प्रस्ताव को लागू करने की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने तो हमारी मांग के अनुसार एक कार्यालय तक उपलब्ध नहीं करवाया. अगर हम नजरअंदाज किए जाएंगे तो फिर बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने का क्या तुक है?’