चुनाव से पहले BJP में बड़ा बदलाव, प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
April 18, 2018
जयपुर , आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है .भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने आज पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है.
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. परनामी के अनुसार 16 अप्रैल को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तिफा भेजा था. पिछले कई दिनों से पार्टी नेतृत्व में बदलाव की चर्चा थी और तभी से प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कई नेताओं के नाम सियासी गलियारों सुर्खियों में हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से जबलपुर से सांसद राकेश सिंह मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. उन्हें नंदकुमार चौहान के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से आज जारी संगठनात्मक नियुक्ति पत्र में राकेश सिंह को नई जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही राजस्थान से अशोक परनामी को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है.