नई दिल्ली, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का फैसला ले सकती है. केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. मोदी सरकार इस महीने कर्मचारियों की यह मांग पूरी कर सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही मिलने वाला था. मगर अभी आर्थिक मंदी का असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. जिस कारण केंद्र सरकार ने इसमें थोड़ी देरी की है. हालांकि दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी डीए में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया था.
आपको बता दें कि इस महीने ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें मोदी सरकार कई बड़े फैसले लेगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में लंबे समय से अटके न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी मिल जाएगी. कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.