जयपुर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे एक विधायक ने अब अपनी अलग राजनीतिक पार्टी ही बना ली है। भाजपा से अंसतुष्ट चल रहे धनश्याम तिवारी ने नए राजनीतिक दल का गठन कर लिया है। घनश्याम तिवारी ने भारत वाहिनी पार्टी के नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन किया।
वरिष्ठ भाजपाई विधायक घनश्याम तिवारी ने ‘भारत वाहिनी पार्टी’ के नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया। भारत वाहिनी पार्टी का अध्यक्ष धनश्याम तिवारी ने अपने बेटे अखिलेश तिवारी को बनाया है। पार्टी के गठन के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग से यह निर्देश मिले हैं कि पहले इस नई पार्टी के नाम पर आपत्ति मांगी जाए। अगर कोई आपत्ति आती है तो चुनाव आयोग इसपर उचित कार्रवाई करेगा। लेकिन अगर ‘भारत वाहिनी पार्टी’ के नाम पर कोई आपत्ति नहीं आती है तो चुनाव आयोग इसे मान्यता दे देगा।
सूत्रों के अनुसार घनश्याम तिवारी सीधे तौर पर तो इस पार्टी से नहीं जुड़े होंगे लेकिन वह अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी का साथ देते रहेंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के मुताबिक जब तक आप किसी एक पार्टी के नेता हैं तो जब तक आप वहां से इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक आप दूसरी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं बन सकते।