गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, चोटिला के पूर्व विधायक तथा संसदीय सचिव शामजी चौहाण और राजकोट के पूर्व मेयर अशोक डांगर आज यहां विधिवत विपक्षी कांग्रेस में शामिल हो गये चौहाण और डांगर काे उनके समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव सातव तथा प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने विधिवत कांग्रेस में शामिल कराया। इस अवसर पर सातव ने कहा कि दोनो के आने से कांग्रेस और मजबूत बनेगी।
उन्होंने कहा कि गुजरात का पिछला विधानसभा चुनाव एक ट्रेलर की तरह था जबकि अगला लोकसभा चुनाव एक फिल्म होगी जिसमें भाजपा की निर्णायक हार होगी। चौहाण ने भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया जबकि अहिर ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गृहनगर राजकोट में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने की बात कही। ज्ञातव्य है कि चोटिला से पिछली बार भाजपा ने चौहाण को टिकट नहीं दिया था हालांकि इसका खामियाजा भी पार्टी को भुगतना पड़ा था और वहां कांग्रेस की जीत हुई थी।