BJP सांसद का मोदी पर तंज, PM बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता….
May 11, 2018
diपटना , बिहार के पटना साहिब से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कई मौकों पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल जाते हैं जिससे उनकी नाराजगी साफ दिखाई देती है। अब एक बार फिर कर्नाटक चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आक्रामक रुख पर नाराजगी जताते हुए उन्हें नसीहत दी है।
उन्होंने कर्नाटक चुनाव को लेकर तीन ट्वीट किए और पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता बल्कि पीएम बनने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा “मैं एक पुराने दोस्त, साथी और शुभचिंतक, समर्थक और पार्टी के सदस्य के तौर पर नम्रतापूर्वक आपको सुझाव देता हूं कि हमें सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए। एक-दूसरे पर निजी आक्षेप ना लगाएं। शिष्टाचार बनाए रखते हुए मुद्दों को बेहतरीन तरीके से पेश करें। पीएम पद की मार्यादा और गरिमा को बरकरार रखा जाना चाहिए।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा “आखिर हम क्यों बेतुके ढंग की परिभाषाओं को लेकर आ रहे हैं। जैसे कि पीपीपी मॉडल की बात करते हुए आपने पुदुच्चेरी, पंजाब और परिवार बताया था। परिणामों की घोषणा 15 तारीख को होगी। कुछ भी हो सकता है। पीएम होना किसी को बुद्धिमान नहीं बनाता है। पीएम बनने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं होती है। केवल बहुमत चाहिए।