सपा की ‘फायर ब्रांड नेता’ के इस सवाल का, बीजेपी सरकार के पास नही है जवाब
July 16, 2018
नई दिल्ली, बीजेपी की केंद्र और यूपी मे डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद कानून -व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी नही है। खासकर बेटियों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली बीजेपी सरकार से सपा की ‘फायर ब्रांड नेता’ ने सवाल किया है, जिसका आज तक सरकार ने जवाब नही दिया है।
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक का कहना है कि अब तो बेटियां न घर पर सुरक्षित है और न तो घर से बाहर। आखिर इस हालात में लोग बेटियों को किस तरीके से बाहर पढ़ने के लिए भेजें। जबकि केंद्र सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लोगों को सुना रही है।पंखुड़ी ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा था कि सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही थी। लेकिन हर मोर्चे पर विफल रही।
पंखुड़ी ने कहा कि पिछले साल बलिया में अपने घर से सौ कदम पर ही एक बेटी रागिनी दूबे की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। लेकिन सरकार का कोई व्यक्ति बेटी के दरवाजे पर नहीं आया। यह बड़े ही शर्म की बात है।
पंखुड़ी का कहना था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। यहां पर लड़कियां अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं। लखनऊ में हत्या के इतने दिन बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी। ऐसे माहौल में भला कौन अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए दूर शहर भेजेगा।
पंखुड़ी पाठक ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें रेप की धमकी दी गई। उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी। पंखुड़ी ने अपने ट्वीट में पंकज शुक्ला नाम के एक शख्स की फोटो के साथ ट्वीट किया, उन्होने लिखा कि ‘इस आदमी ने जो कि यूपीपीसीएल (यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में काम करता है, मुझे ऑनलाइन धमकी दी कि मेरा रेप हो जाएगा। क्या मंत्री श्रीकांत शर्मा, सीएम ऑफिस, मुख्य सचिव या यूपी पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?’
एक और ट्वीट में पंखुड़ी पाठक ने लिखा, ‘मुझे किसी धमकी से डर नहीं लगता। लेकिन क्या किसी सरकारी कर्मचारी की इस तरह खुलेआम ऐसी बात करने की हिम्मत होनी चाहिए ?’ ट्विटर यूजर्स की इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी हुई। अब जिस प्रदेश में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरक्षित नहीं वहां आम महिलाओं की क्या हालत होती होगी ये प्रश्न विचारणीय है।