लखनऊ,एबीपी न्यूज़ चैनल के शिखर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के के फायरब्रांड नेता अखिलेश यादव ने कहा मुझे नीला रंग बहुत पंसद है.
अखिलेश यादव से ये सवाल किया गया कि आप ने सफेद कुर्ता काली जैकेट और लाल टोपी लगा रखी है अगर आपको नीले रंग का रूमाल दिया जाये तो क्या आप रखेगें? इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा की हमे नीला रंग बहुत पंसद है.अगर बैकग्राउंड नीले रंग का हो तो पिक्चर बहुत अच्छी आती है.
कैराना और नूरपुर में होने वाले चुनावों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा हम आपस में तय कर लेंगे. अभी बातचीत नहीं हुई है लेकिन जब तारीखों का ऐलान हो जाएगा तब हम आपस में तय कर लेंगे. उन्होनें कहा कि 2019 के चुनावों तक हमें उम्मीद है कि देश की क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर कोई न कोई ऐसा रास्ता निकाल लेंगे जिससे बीजेपी को रोका जा सके .
अखिलेश यादव ने कहा मुझे खुशी है कि हम बसपा के साथ आए. मैं कोशिश करूंगा कि लोहिया-अंबेडकर की विचारधारा वाली ये पार्टी देश को नई राह दिखाए. बीएसपी और एसपी का गठबंधन देश की राजनीति को नए आयाम देंगें. पोस्टर के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा- पोस्टर लगाने वाले ने तो अपनी फोटो मायवती जी और मुझसे बड़ी लगवाई क्योंकि पैसा तो उनका ही लगा था.