इस राज्य में बीएसपी बनेगी बड़ी ताकत, बीजेपी का किला ढहाने मे होगी खास भूमिका
May 17, 2018
नई दिल्ली, हाल ही मे होने वाले विधानसभा चुनावों में बीएसपी न केवल तीसरी बड़ी ताकत बनकर उभरेगी बल्कि बीजेपी का मजबूत किला ढहाने मे बीएसपी की बड़ी भूमिका होगी. सबसे खास बात यह है कि वह सबसे बड़ा नुकसान बीजेपी का करेगी.
पिछले तीन विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के बावजूद, मध्यप्रदेश में बीएसपी का प्रदर्शन शानदार रहा. इन तीन विधानसभा चुनावों में बीेसपी ने न केवल ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, रीवा और सतना जिलों में दो से लेकर सात सीटों पर जीत हासिल की बल्कि भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, टीकमग़़ढ, छतरपुर, पन्ना, दमोह, रीवा, सतना की कुछ सीटों पर दूसरे स्थान पर रहकर बीएसपी ने अपनी ताकत दिखाई.
मध्यप्रदेश में बीएसपी, बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे प्रभावशाली पार्टी है. बीएसपी को 2013 के विधान सभा चुनाव में 21 लाख 27959 वोट मिले. इस तरह 2013 में उसे 6.29 प्रतिशत मत हासिल हुए और उसने चार सीटों पर जीत हासिल की. मध्यप्रदेश की लगभग पांच दर्जन विधानसभा सीटों पर बीएसपी का बड़ा प्रभाव है.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती की यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों मे सक्रियता बढ़ी है. मध्यप्रदेश में, मायावती की सक्रियता के कारण बीजेपी की 100 सीटों का समीकरण बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश में दलित हिंसा के बाद, दलित वोट बीजेपी से छिटका है और उसका झुकाव बीएसपी की ओर बढ़ा है. कांग्रेस से बीएसपी गठबंधन के चलते, दलितों का यह भरोसा बढ़ा है कि बीएसपी को दिया गया यह वोट बेकार नही जायेगा और मध्यप्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने मे बड़ी भूमिका निभायेगा.