Breaking News

कानपुर मे कारोबारी के ठिकानों पर पड़ा सीबीआई का छापा

कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार सुबह एक हीरा कारोबारी के ठिकानों पर दिल्ली से आई केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की टीम ने छापेमारी की।आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर के बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के सुजय देसाई और उदय देसाई ब्रदर्स हीरा कारोबारी का आफिस है।

यहां मंगलवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई से कल्पना प्लाजा में हड़कम्प मच गया।उन्होंने बताया कि हीरा कारोबारी के आफिस में टीम ने दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर, लैपटॉप को खंगाला शुरु कर दिया। इस दौरान हीरा कारोबारी के कर्मचारियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। दिल्ली से आई सीबीआई टीम में शामिल अधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरा कारोबारी द्वारा 14 बैंकों के लगभग 3,635.25 करोड़ रुपये के लोन की वसूली हो रही है। वसूली को लेकर पिछले दिनों उनकी मुम्बई के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और आज कानपुर तक कई संपत्तियों को पहले ही सीज किया जा चुका है। मामले की जांच सीबीआई के पास है। जिसके चलते ही जांच करने को छापा मारा है। छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम पुलिस बल के साथ कार्यवाही करने पहुंची सीबीआई टीम ने दफ्तर के लैपटॉप,कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों को कब्ज में लेकर जांच शुरु कर दी है।