स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 मे यूपी के इन शहरों ने किया कमाल
May 17, 2018
नई दिल्ली, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की घोषणा कर दी गई है. इनमे यूपी के शहरों ने भी कमाल किया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018, 4 जनवरी से 10 मार्च 2018 तक किया गया था. इसमें 4,203 शहरों का सर्वेक्षण किया गया.
गाजियाबाद ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में लंबी छलांग लगाते हुए 36वीं रैंक हासिल की है. साल 2017 में ये रैंकिंग 359 थी. इस छलांग की वजह से ही गाजियाबाद को इंडियाज फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी का तमगा मिला है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के नतीजों की घोषणा हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने की.
गाजियाबाद को सबसे तेजी के साथ स्वच्छ होने की तरफ अग्रसर शहरों में पहला स्थान मिला है. चार हजार से ज्यादा शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए गाजियाबाद अब 36वें स्थान पर पहुंच गया है. गाजियाबाद के साथ अलीगढ़ ने भी साफ सफाई के मामले में नए तौर तरीके अपनाने वाली श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है.
स्वच्छता के लिए मध्यप्रदेश का शहर इंदौर नंबर एक स्थान पर है, वहीं भोपाल को लगातार दूसरे साल भी भारत का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर माना गया है. चंडीगढ़ को तीसरे सबसे साफ शहर की रैंकिंग में रखा गया है.