Breaking News

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी व आरएसएस सहित बसपा को दिया बड़ा झटका

लखनऊ , समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस सहित बहुजन समाज पार्टी को  बड़ा झटका दिया है।

मिर्जापुर के पूर्व विधायक राम भारतीय तथा गोरखपुर के आरएसएस प्रचारक डाॅ विनीत शुक्ला ने भाजपा का दामन छोड कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। सपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रमेश पाण्डेय जहूराबाद गाजीपुर, संदीप वर्मा एडवोकेट, इलाहाबाद, सुनील लोधी एडवोकेट पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, डाॅ अफरोज इरा अस्पताल, कृष्ण चंद्र मौर्य मिर्जापुर, राजेश कुमारी, कोरी संदीप वर्मा एडवोकेट के नाम भी उल्लेखनीय है।

इसके अलावा  मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा समेत बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी  की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पार्टी मुख्याालय में बसपा छाेड़ कर सपा में शामिल होेने वालों में मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा, हस्तिनापुर मेरठ के पूर्व विधायक योगेश वर्मा, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के पूर्व विधायक विजय यादव, लखीमपुर के पूर्व सांसद दाऊद अहमद और शाहजहांपुर के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, बरेली के पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, अलीगढ़ की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर शामिल हैं।

श्रीमती वर्मा के साथ लगभग 24 पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य बड़ी संख्या में सपा में शामिल हुए है। श्रीमती लक्ष्मी धनगर के साथ प्रधान, पूर्व प्रधान कोरी संदीप वर्मा एडवोकेट के साथ राष्ट्रीय कोरी-कोली समाज परिवर्तन संस्थान के तमाम पदाधिकारी, श्री अवधेश वर्मा के साथ कई जिला पंचायत सदस्य, एवं श्री विजय यादव के साथ तमाम ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य भी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है।
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के पूर्व विधायक विजय यादव एवं संजय यादव ने हनुमान जी की गदा तथा श्रीकृष्ण जी की तीन मूर्तियां भेंट की। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि इनके आने से सपा का मनोबल बढ़ेगा और 2022 के चुनाव में उनकी पार्टी की मजबूत सरकार बनेगी। उन्होने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी  उनका मुकाबला नहीं कर सकती है।