Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड, पूरे किये 75, अंधविश्वास को भी तोड़ा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक रिकॉर्ड बनाया. इस रिकार्ड के साथ ही उन्होंने एक बड़े अंधविश्वास को भी तोड़ा है.

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने16 महीने के अब तक के अपने कार्यकाल में राज्य के सभी 75 जिलों का दौरा पूरा कर लिया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, ’23 जुलाई 2018 को हाथरस दौरे के साथ ही मुख्यमंत्री ने 16 महीने में राज्य के सभी 75 जिलों को कवर कर लिया है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.’ योगी रविवार को एटा में थे जो 74वां जिला था. सोमवार को हाथरस के साथ ही योगी ने प्रदेश के सभी 75 जिले कवर कर लिए.

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष ने तीसरे प्रेस आयोग के गठन को बताया जरूरी ? जानिये क्यों ?

लखनऊ के जाम मे फंसे जैकी श्राफ, उतरे सड़क पर, कर डाला यह भी काम ? देखिये वीडियो

इसी के साथ , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अंधविश्वास को भी तोड़ा कि नोएडा जाने वाले मुख्यमंत्री को अपने पद से हटना पड़ता है. इसी मान्यता के चलते पूर्व में कुछ मुख्यमंत्री नोएडा जाने से बचते रहे, लेकिन योगी नोएडा गए. अभी हाल ही में 25 दिसंबर को मोदी की नोएडा यात्रा से पहले वह इंतजामों का जायजा लेने वहां गए थे.

प्रवक्ता ने कहा कि योगी ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वह शुरू से ही राज्यभर में तूफानी दौरे करते रहे हैं. सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं, कानून व्यवस्था और विकास की स्थिति की समीक्षा करते हैं और राज्य सरकार की प्राथमिकताएं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को समझाते हैं ताकि प्रदेश का कोई भी हिस्सा खुद को उपेक्षित न महसूस करे.

सर्वश्रेष्ठ शासित राज्यों में केरल फिर नंबर वन, बिहार सहित बीजेपी शासित राज्यों की बुरी स्थिति

कांग्रेस करेगी विपक्षी दलों से गठबंधन, बनेगा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-3

उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि योगी 75 जिलों को केवल छूकर लौट आये, बल्कि उन्होंने कुछ जिलों में रात्रि प्रवास भी किया. जरूरत पड़ने पर कुछ जिलों में कई बार भ्रमण किया.’ प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और वहां के विकास कार्य मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है. वह वाराणसी कई बार गये. मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान तो योगी उनके साथ होते ही थे, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब मोदी का वाराणसी का कार्यक्रम नहीं होने के बावजूद वह वाराणसी गये.

जयप्रकाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर, मायावती ने किये एक तीर से कई शिकार

पंचतत्व मे विलीन हो गये नीरज, महाकवि की स्मृति मे अखिलेश यादव करेंगे ये बड़ा काम

बीजेपी नेता व पूर्व सांसद चंदन मित्रा सहित पांच विधायकों ने थामा, तृणमूल कांग्रेस का दामन