दलितों और पिछड़ों को लेकर धर्मेन्द्र यादव का बड़ा बयान
July 18, 2018
नई दिल्ली, वर्तमान लोकसभा का आखिरी मानसून सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. मानसून सत्र के इस सेशन की शुरुआत से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सभी पार्टियों के सांसदों को चिट्ठी लिखकर सदन की कार्यवाही को सुचारू रुप से चलाने के लिए आग्राह किया.
समाजवादी पार्टी ने साफ कह दिया है कि वह पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के मुद्दे पर मानसून सत्र में संसद नहीं चलने देंगे. सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि ‘उच्च शिक्षा की नौकरियों में अगर दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को सरकार बहाल नहीं करती है तो सपा संसद के दोनों सदन नहीं चलने देगी. सरकार यूजीसी के आदेश को वापस ले.’ धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि ‘किसानों की आत्महत्या और महंगाई के मुद्दे को भी संसद में उठाया जाएगा’.