कठुआ और उन्नाव रेप कांड के विरोध मे, अमेरिका मे भारतीय दूतावास पर जबर्दस्त प्रदर्शन
April 20, 2018
वाशिंगटन , महिलाओं , बच्चों सहित बड़ी संख्या में भारतीय – अमेरिकियों ने ‘‘ घृणा हत्या , घृणा अपराध : अब और नहीं , और नहीं ’’ नारे लगाते हुए भारतीय दूतावास के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और कठुआ और उन्नाव मामलों में न्याय की मांग की।
जम्मू – कश्मीर के कठुआ जिले में सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए उन्होंने बैनर और पोस्टर दिखाये। उन लोगों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किशोरी के साथ हुए बलात्कार और उसके पिता की हत्या के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। इस किशोरी के साथ एक विधायक ने पिछले वर्ष कथित रूप से बलात्कार किया।
महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में भारतीय – अमेरिकी लोग दूतावास के समक्ष स्थापित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और कठुआ तथा उन्नाव घटनाओं को लेकर रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाये ‘ घृणा हत्या , घृणा अपराध : अब और नहीं , और नहीं।
वाशिंगटन में दूतावास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन करने वाले एलायंस फॉर जस्टिस एंड अकाउंटेबिलिटी की ओर से सैयद अशरफ ने कहा , ‘‘ जैसा कि नाबालिग बच्ची के पिता ने मांग की है , मुकदमे को जम्मू – कश्मीर उच्च न्यायालय से बाहर स्थानांतरित करना चाहिए , क्योंकि वहां निष्पक्ष सुनवाई के लिए सही वातावरण नहीं है।
अशरफ ने कहा , ‘‘ भारत को नाबालिगों और महिलाओं के खिलाफ बलात्कार के कानूनों को मजबूत बनाना चाहिए। उन्हें घृणा अपराध के खिलाफ भी मजबूत कानून बनाना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ जब देश जल रहा हो , और लोग सदमे में हों तब चुप्पी मददगार नहीं होती।