Breaking News

कुम्भ मेला-2019-मीडिया से उत्कृष्ट समन्वय के लिए सूचना अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

लखनऊ,  प्रयागराज कुम्भ मेला-2019 के कवरेज के लिए देश-विदेश से आने वाले पत्रकारों की सहूलियत के लिए सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य मीडिया प्रबंधन संबंधी कार्य आवंटन किया है।प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने मीडिया से उत्कृष्ट इण्टरफेस संपर्क एवं सहयोग के निर्देश दिए हैं।

सूचना निदेशक ने कार्य आवंटन संबंधी आदेश जारी करते हुए बताया कि यह दिव्य आयोजन प्रयागराज में दिनांक 14 जनवरी 2019 से दिनांक 05 मार्च 2019 के मध्य नियत है। इस अवसर पर कवरेज हेतु प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों का भारी संख्या में आगमन संभावित है, जिसके दृष्टिगत मीडिया -प्रतिनिधियों को प्रेस पास सहित अन्य कवरेज एवं प्रवास सम्बन्धी सुविधाओं की सुगम उपलब्धता प्रयागराज में सुनिश्चित करने के लिए सूचना विभाग के अधिकारियों /कार्यालयों को नामित किया है।

शिशिर कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रेस पास सहित अन्य कवरेज एवं प्रवास सम्बन्धी सुविधाओ के लिए उ0प्र0 राज्य सूचना केन्द्र, चन्द्रलोक बिल्डिंग, जनपथ, नई दिल्ली में तैनात उप निदेशक श्री दिनेश कुमार गुप्ता, मो0 नं0-09716149249 को दायित्व सौंपा है। राष्ट्रीय मीडिया के लिए सूचना निदेशालय, 6 पार्क रोड, लखनऊ में तैनात सहायक निदेशक श्री दिनेश कुमार गर्ग, मो0 नं0-9453005349, स्थानीय मीडिया  के लिए जिला/मण्डल सूचना कार्यालय, प्रयागराज में तैनात डा0 संजय राय, उप निदेशक, मो0 नं0 09453005380 तथा मीडिया सेण्टर, सचिवालय, एनेक्सी, लखनऊ में तैनात उप निदेशक श्री त्रिलोकीराम/ प्रभारी मीडिया सेण्टर, सचिवालय, एनेक्सी, मो0नं0- 9453005348 तथा श्री सईद शारिब, सूचना अधिकारी को सौंपा गया है।

इसके अतिरिक्त श्री शिशर ने कार्य आवंटन आदेश में कुम्भ मेला प्रशासन की वेबसाईट तथा  का उल्लेख करते हुए मीडिया से अनुरोध किया है कि वह इन दोनों वेबसाईट की सहायता से प्रेस पास हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  उपलब्ध आवेदन पत्र को संबंधित अधिकारियों /कार्यालयों की वेबसाइट पर आॅनलाइन भरकर भेजा जा सकता है अथवा डाउनलोड कर आवश्यक संलग्न प्रपत्रों को स्कैन कराकर पूर्णरूपेण भरा हुआ फार्म संलग्नकों सहित सम्बन्धित मीडिया प्रभारी के ई-मेल आई.डी. पर भी संपर्क किया जा सकता है।