इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने देश के आर्थिक विकास के लिये अहम सलाह दी है। उन्होने आज जसवंतनगर में श्री राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन करते हुये अपने विचार व्यक्त किये।
यूपी बीजेपी – आधे से अधिक सांसदो के कट सकतें हैं टिकट, दलित- पिछड़े सांसदों को खतरा ज्यादा
71 से 68 पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी को आया यूपी का खयाल, ताबड़तोड़ दौरे कल से शुरू
शिवपाल सिंह यादव ने देश के आर्थिक विकास के लिये उन्नत शिक्षा पद्धति को जरूरी बताया है। जसवंतनगर में स्कूल के उद्घाटन समारोह मे बोलते हुये उन्होने कहा कि अनिवार्य व गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा देश व समाज के विकास यात्रा की पहली शर्त है।जहां उन्नत शिक्षा पद्धति को देश के आर्थिक विकास का मुख्य तत्व माना जाता है, वहीं आधारभूत शिक्षा की गुणवत्ता फिलहाल चिंता का विषय है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने पर, सपा सहित कई पार्टियों ने खोले पत्ते
बेबुनियाद नहीं है बच्चों के चोरी हो जाने का डर, जानिये कितनी बढ़ गई है बच्चे गुम हो जाने की संख्या
शिवपाल सिंह यादव ने शिक्षा के विषय मे अपने विचारों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होने लिखा कि, आज जसवंतनगर में श्री राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन किया।अनिवार्य व गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा देश व समाज के विकास यात्रा की पहली शर्त है।जहां उन्नत शिक्षा पद्धति को देश के आर्थिक विकास का मुख्य तत्व माना जाता है,वहीं आधारभूत शिक्षा की गुणवत्ता फिलहाल चिंता का विषय है।
आज जसवंतनगर में श्री राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल का उद्घाटन किया।अनिवार्य व गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा देश व समाज के विकास यात्रा की पहली शर्त है।जहां उन्नत शिक्षा पद्धति को देश के आर्थिक विकास का मुख्य तत्व माना जाता है,वहीं आधारभूत शिक्षा की गुणवत्ता फिलहाल चिंता का विषय है। pic.twitter.com/Mz9QcWVtRm
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 8, 2018